उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूटी रेलिंग जोड़ने और सूखी नदी के अस्थायी पुल को खोलने की मांग - sukhi-river bridge construction haridwar

महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में आए हाथी द्वारा तोड़ी गयी रेलिंग को ठीक करवाने तथा घाट पर फैली गंदगी को साफ कराने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सूखी नदी पर पुल के निर्माण कार्य के चलते हो रही परेशानियों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया.

demand to construct railing haridwar
टूटी रेलिंग को जोड़ने की मांग.

By

Published : Nov 6, 2020, 8:31 AM IST

हरिद्वार:हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने मेला प्रशासन से लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में आए हाथी द्वारा तोड़ी गयी रेलिंग को ठीक करवाने तथा घाट पर फैली गंदगी को साफ कराने की मांग की है. महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जंगल से आए हाथी ने हनुमान घाट पर रेलिंग को तोड़ दिया था. आज तक रेलिंग को ठीक नहीं कराया गया है.

उन्होंने कहा कि गंगा बंदी के दौरान घाटों के सौन्दर्यीकरण सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में घाटों की टूटी रेलिंग को भी ठीक करवाया जाना चाहिए. गंगा में जल आने के बाद बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचेंगे. रेलिंग टूटी होने की वजह से स्नार्थियों की सुरक्षा को खतरा होगा. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सूखी नदी पुल का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का घेराव कर आवागमन में जनता को हो रही परेशानी के निवारण के लिए जल्द से जल्द अस्थायी पुल को खोलने की मांग की. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बंद पड़े अस्थायी पुल को जल्द खोलने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-देहरादून की आबोहवा फिर होने लगी जहरीली, जानिए शहर में प्रदूषण का स्तर

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि 2 महीने पहले पुल निर्माण कार्य शुरू होने पर जनता की सुविधा के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया था. पुल को 15 दिन बाद ही बंद कर दिया गया. उसके बाद लोगों को श्मशान मार्ग पर बने रपटे से आवागमन करना पड़ रहा है, लेकिन वहां से केवल दोपहिया वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है. निर्माण के चलते उस मार्ग को भी बंद कर दिया जाता है. अधूरा कार्य होने की वजह से रपटे पर जाम भी लग रहा है, जिससे दोपहिया वाहन भी निकलने में मुश्किल हो रही है. व्यापारियों को भी त्योहारी सीजन में काफी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details