उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सिंधी साहित्य अकादमी गठित करने की मांग, हरिद्वार से शुरू होगा सिंधियत बचाओ अभियान - Sindhi Sahitya Akademi in Uttarakhand

सिंधी युवा समाज ने उत्तराखंड में सिंधी साहित्य अकादमी का गठन करने की मांग की है. सिंधी समाज हरिद्वार से सिंधियत बचाओ जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा.

uttarakhand
ओम प्रकाश ओमी

By

Published : Feb 24, 2022, 8:13 AM IST

हरिद्वार: सिंधी युवा समाज ने सिंधी भाषा, साहित्य व संस्कृति को बचाने के लिए उत्तराखंड में सिंधी साहित्य अकादमी का गठन करने की मांग की है. प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात में सिंधी अकादमी का गठन किया गया है.

ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि उत्तराखंड में नई सरकार का गठन होने के बाद संगठन का प्रतिनिधिमंडल सरकार व राज्यपाल से मिलकर सिंधी साहित्य अकादमी के गठन की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि लुप्त होती सिंधी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन की जरूरत है. उत्तराखंड में अकादमी का गठन होने से राजस्थान व यूपी में सिंधी भाषा विषय से स्नातक व परास्नातक पढ़ाई की सुविधा उत्तराखंड में भी छात्रों को मिलेगी.

सिंधी साहित्य अकादमी गठित करने की मांग

ओमी ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज का नया नामकरण किया जाएगा. जिसकी घोषणा हरिद्वार में की जाएगी. पूरे देश में प्रभू झूलेलाल जयंती, सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कृति व सिंधी तीज-त्यौहारों को बचाने के लिए शुरू किए जा रहे सिंधियत बचाओ जागरूकता अभियान की शुरूआत भी हरिद्वार से की जाएगी.

पढ़ें:BJP में भितरघात पर बोले मदन कौशिक, 'मौका देखकर करेंगे बड़ा एक्शन'

उन्होंने कहा कि सभी दलों द्वारा सिंधी समाज की उपेक्षा की जा रही है. राजनैतिक प्रतिनिधित्व हासिल करने के लिए समाज को एकजुट भी किया जाएगा. श्रीकांत भाटिया ने कहा कि सिंधी समाज अनेक क्षेत्रों में योगदान कर रहा है. लेकिन राजनीति व प्रशानिक सेवा में समाज का प्रतिनिधित्व बेहद कम है. प्रशासनिक सेवाओं में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए समाज के युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details