रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में एक व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने तहरीर दी है. तहरीर में ग्रुप एडमिन की गिरफ्तारी की मांग की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में भाजपा के लंढौरा मंडल के सोशल मीडिया प्रमुख चंदन सिंह की ओर से सौंपी गई. तहरीर में बताया गया है कि पीएम मोदी का अश्लील वीडियो बनाकर एक ग्रुप में वायरल किया गया है और उसके बाद अन्य ग्रुपों में भी वीडियो शेयर किया गया है. तहरीर में बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्व में लोकप्रिय नेता हैं, ऐसे में उनका इस प्रकार का वीडियो वायरल करना बड़ा अपराध है. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा राष्ट्र ध्वज का भी अपमान किया गया है. तहरीर में उक्त ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार करने के सात ही सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.