उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग

व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने तहरीर दी है. साथ ही तहरीर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

Roorkee
PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही की मांग

By

Published : May 31, 2020, 7:09 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में एक व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने तहरीर दी है. तहरीर में ग्रुप एडमिन की गिरफ्तारी की मांग की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही की मांग

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में भाजपा के लंढौरा मंडल के सोशल मीडिया प्रमुख चंदन सिंह की ओर से सौंपी गई. तहरीर में बताया गया है कि पीएम मोदी का अश्लील वीडियो बनाकर एक ग्रुप में वायरल किया गया है और उसके बाद अन्य ग्रुपों में भी वीडियो शेयर किया गया है. तहरीर में बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्व में लोकप्रिय नेता हैं, ऐसे में उनका इस प्रकार का वीडियो वायरल करना बड़ा अपराध है. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा राष्ट्र ध्वज का भी अपमान किया गया है. तहरीर में उक्त ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार करने के सात ही सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

पढ़े-देहरादून: पुलिस विभाग में फेरबदल, कई कर्मचारियों को किया गया इधर-उधर

वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चंदन सिंह सोशल मीडिया प्रमुख द्वारा तहरीर मिली है. जिसमें प्रधानमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details