लक्सर: नगर में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर बिल्डिंग मटेरियल परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम से इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस मामले में बिल्डिंग मटेरियल परिवहन संघ के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा और सीओ राजन सिंह से अवैध खनन में लिफ्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर तोमर ने अधिकारियों को बताया कि नगर और आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ओवरलोडेड वाहन धड़ल्ले दौड़ रहे हैं. जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.