उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि जनसंवाद में बोले राजेंद्र गौतम, 'सरकार बनी तो पाठ्यक्रम में शामिल होंगे आंबेडकर के विचार'

हरिद्वार के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने देवभूमि जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आप की उत्तराखंड को लेकर विजन बताया. साथ ही कहा अगर आप की सरकार बनती है तो पाठ्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों को शामिल किया जाएगा.

Devbhoomi jansamvad
देवभूमि जनसंवाद में बोले राजेंद्र गौतम

By

Published : Dec 17, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 8:23 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Delhi Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam) दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन रानीपुर विधानसभा (Ranipur Assembly) पहुंचे, जहां गौतम का आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने देवभूमि जनसंवाद कार्यक्रम (devbhoomi jansamvad program) में कहा कि अगर आप की सरकार बनती है तो पाठ्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) के विचारों को शामिल किया जाएगा.

देवभूमि जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राजेन्द्र पाल गौतम ने हेतमपुर के बारात घर में महिलाओं से संवाद किया और केजरीवाल की चौथी गारंटी (Kejriwal fourth guarantee) के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को सरकार बनते ही हर महीने 1000 रुपए खाते में डालने की गारंटी दी है, जिससे महिलाओ का सशक्तिकरण (women empowerment) होगा. अगर उनके हाथ में भी पैसे होंगे तो महिलाएं अपने भी अपनी जरुरतों को पूरा सकेगी.

राजेंद्र पाल गौतम का दावा

उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने भारतीय संविधान (Indian Constitution) में आम आदमी को वोट देने का अधिकार (right to vote) दिलाया है. उत्तराखंड को बने 21 वर्ष हो गए हैं, पिछले 21 सालों में यहां पर भाजपा और कांग्रेस की सरकारें राज करती आई हैं. दोनों सरकारों ने राज्य को लूटने का कार्य किया है. इन सरकारों ने न तो अच्छी शिक्षा, न अच्छे इलाज की व्यवस्था, न युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर पाई.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 3 दिवसीय धर्म संसद शुरू, यति नरसिंहानंद ने बताया 2029 में कौन बनेगा PM

उन्होंने कहा पहाड़ों हो या मैदानों पर महिलाओं के हालत पिछले 21 सालों में बेहद खराब हो गए. आप की सरकार बनते ही जो दलित बेटा, दलित पिता सीवर साफ करने के दौरान अपनी जान से हाथ धो बैठता था, उसकी जान को हम उस खतरे से बचाएंगे और ये सुनिश्चित करेंगे की सीवर की सफाई पूरी तरह मशीनों से हो. अगर मशीनों से पूरी तरह सफाई होगी तो हमारे दलित भाई, दलित बेटे की जान को कोई खतरा नहीं होगा.

उन्होंने कहा बाबा आंबेडकर ने हमको वोट देने का अधिकार दिलाया, आज हमारे पास वो ताकत है कि हम इन दोनों दलों को उखाड़ फेंके, जिन्होंने हमारे लिए, हमारे बच्चों के लिए कोई काम पिछले 21 सालों में नहीं किया. उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर यहां के स्कूलों के पाठ्यक्रम में बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को शामिल किया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details