रुड़की:कोरोना काल में बकाया और बिजली चोरी पर विद्युत विभाग सतर्क हुआ है. विभाग अब लगातार बकाया और बिजली चोरी पर शिकंजा कस रहा है. विभाग द्वारा सूचना पर छापेमार की कार्रवाई करते हुए बकायदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं. वहीं, रुड़की के लंढौरा में विद्युत विभाग को लंबे समय से बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. जिसको लेकर देहरादून से आई विजिलेंस टीम और स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की.
बता दें कि, पिछले लंबे समय से लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना विभाग को मिल रही थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने कई लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही बकायदारों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए. इस मामले पर जानकारी देते हुए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने बताया कि लंढौरा क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लंढौरा क्षेत्र में तकरीबन 15 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.