देहरादून: राजधानी देहरादून में कूड़े के निस्तारण को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. क्योंकि शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर एक बार फिर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े को डंप नहीं होने दे रहे हैं. ऐसे में देहरादून नगर निगम को मजबूरी में हरिद्वार बाइपास पर कारगी चौक के पास कूड़े को डंप करना पड़ेगा.
बता दें कि शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में शहर के 100 वार्डों का रोजना करीब 400 मीट्रिक टन कूड़ा डंप किया था, लेकिन समस्या ये है कि इस प्लांट का स्थानीय लोग शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्लाट में कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण उस इलाके में बीमारियां फैल रही है. शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े का पहाड़ तक बन चुका है. लोगों के विरोध को देखते हुए देहरादून नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को कई और शिफ्ट करने का प्लान बनाया है. जिलाधिकारी के आदेश पर इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है.
पढ़ें-राजधानी में 'Waste' हुई कूड़ा निस्तारण योजना, दून समेत आसपास के निकायों का कचरा बना मुसीबत
वहीं, देहरादून नगर निगम सामने समस्या ये है कि सहसपुर के बीजेपी विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जब तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के शिफ्ट होने की तारीख तय नहीं हो जाती है, तब तक वो वाहनों को यहां कूड़ा नहीं डालने देंगे. ग्रामीणों ने कई वाहनों को रोका भी है.