हरिद्वार: रामानंद सागर के रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने हरकी पैड़ी पर अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित की. दीपिका की माता का निधन बीते 12 सितंबर को हुआ था. शनिवार को दीपिका अपने भाई-बहन और भाभी के साथ मां की अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंची.
उन्होंने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपनी माता के अस्थियों का विसर्जन किया. इस दौरान मां की याद में दीपिका की आंखें नम होती रहीं. इसके साथ ही उन्होंने हरकी पौड़ी पर संध्या आरती में भाग लिया और मां गंगा से अपनी माता के लिए प्रार्थना की.