हरिद्वार: प्रशासन कुंभ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए नई तकनीक अपनाने पर विचार कर रहा है. जिसे देखते हुए मंगलवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने सड़क के गड्ढों को त्वरित भरने वाली एक तकनीक एमएमए का डेमो लिया. दिल्ली से आई एक निजी कंपनी ने एमएमए के माध्यम से अधिकारियों की मौजूदगी में सड़कों के गड्ढे भरके दिखाए.
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि इस नई तकनीक का सैंपल टेस्ट किया गया है. जिसका नाम एमएमए है. बाजार में यह बोंडिक्स के नाम से उपलब्ध है. इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सड़कों के गड्ढे काफी जल्दी से भरे जा सकते हैं. बरसात के समय सड़क का निर्माण नहीं हो पाता है. लेकिन, यह टेक्नोलॉजी सड़क निर्माण में काफी सहायक साबित हो सकती है. दीपक रावत ने कहा कि इस तरीके की नई तकनीक को अपनाया जाएगा. सैंपल ठीक होने पर इस तकनीक को लागू भी किया जायगा. इसकी लाइफ पांच साल तक बताई जा रही हैं.