हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी 2021 में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने इस कुंभ को 'ग्रीन कुंभ" बनाने का संकल्प लिया है. दीपक रावत का कहना है कि पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. इस बार मेले के दौरान कहीं पर भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. किसी भी ऐसी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे प्रदूषण हो साथ ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ लगाए जाएंगे.
मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार मेले में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिसमें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होता हो. साथ ही ज्यादातर बायोग्रेडबल वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाएगा. दीपक रावत ने कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अपनी आस्था को ध्यान में रखते हुये मेले को सकुशल संपन्न कराने में उनकी सहायता करें. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कोई भी ऐसी वस्तु न लायें जो प्लास्टिक की हो या नॉन बायोग्रेडबल हो.