उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2021 महाकुंभ को 'ग्रीन कुंभ' बनाने का लिया संकल्प, मेलाधिकारी बोले- नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल - 2021 हरिद्वार कुंभ

साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद नजर आ रहा है. कुंभ मेले के आयोजन के लिए सरकार ने दीपक रावत को मेलाधिकारी बनाया है. इस बार के कुंभ के आयोजन में दीपक रावत नई तकनीकी का उपयोग करने जा रहे हैं.

haridwar news
haridwar news

By

Published : Jan 3, 2020, 7:24 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी 2021 में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने इस कुंभ को 'ग्रीन कुंभ" बनाने का संकल्प लिया है. दीपक रावत का कहना है कि पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. इस बार मेले के दौरान कहीं पर भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. किसी भी ऐसी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे प्रदूषण हो साथ ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ लगाए जाएंगे.

कुंभ में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल- दीपक रावत.

मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार मेले में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिसमें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होता हो. साथ ही ज्यादातर बायोग्रेडबल वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाएगा. दीपक रावत ने कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अपनी आस्था को ध्यान में रखते हुये मेले को सकुशल संपन्न कराने में उनकी सहायता करें. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कोई भी ऐसी वस्तु न लायें जो प्लास्टिक की हो या नॉन बायोग्रेडबल हो.

पढ़ें- SDM के फर्जी हस्ताक्षर कर किया भूमि दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा, सवालों के घेरे में अधिकारी

दीपक रावत ने कहा कि इस बार कुंभ मेले में स्वछता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसके लिए 24 घंटे सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं ध्यान रखते हुए कुंभ में लगने वाली छावनी और विश्राम ग्रह में विशेष प्रकार के टेंट का उपयोग किया जाएगा. जिससे कड़ी धूप के बावजूद भी अंदर का वातावरण संतुलित बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details