उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: हरिद्वार में बनेगा 900 मीटर लंबा आस्था पथ, मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया निरीक्षण

2021 में होने वाले महाकुंभ को सफल बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा लगातार दावे किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने क्षेत्र का निरीक्षण किया.

निरीक्षण करते दीपक रावत

By

Published : Aug 28, 2019, 7:19 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 7:27 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए हर की पौड़ी के पास 900 मीटर लंबे आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा. जो पंडित दीनदयाल पार्किंग से लेकर चंडी घाट पुल तक होगा. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पहाड़ों से मैदान में उतरती गंगा का खूबसूरत दृश्य दिखाई देगा.

कुंभ मेला प्रशासन के अनुसार आस्था पथ की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जिसके बाद मेलाधिकारी और एसएसपी मेला ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया. दो चरणों में होने वाले इस आस्था पथ के निर्माण का प्रथम चरण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग आस्था पथ का निर्माण करेगा और कुंभ से पहले ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा.

निरीक्षण करते दीपक रावत

पढे़ं-GMVN ने निजी हाथों में सौंपा होटल द्रोण, रखी ये बड़ी शर्तें

आस्था पथ के निर्माण को मेला अधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला 2021 के लिए महत्वपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर काफी गंदगी और अवैध कब्जे हैं, जिनको जल्दी हटाया जाएगा. साथ ही दीपक रावत ने कहा कि इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए एसएसपी और जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि आस्था पथ योजना दीनदयाल पार्किंग से शुरू होकर चंडीघाट पर खत्म होगी. जिसमें श्रद्धालुओं को गंगा का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा. 2021 में होने वाले महाकुंभ को सफल बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा लगातार दावे किये जा रहे हैं लेकिन धरातल पर महाकुंभ की तैयारियों की चाल धीमी दिख रही है. ऐसे में देखना होगा कि मेला प्रशासन द्वारा कुंभ को सफल बनाने के दावे कितने सफल होते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details