काशीपुरः बीते रोज दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले काशीपुर के प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी दीपक बाली ने आज काशीपुर की जनता से व्यवस्था परिवर्तन का वादा किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए बिजली, पानी और सड़क मुख्य मुद्दे हैं, जो उन्हें हर हाल में मिलने चाहिए.
काशीपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीपक बाली ने कहा कि जनता किसी भी पार्टी को अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए वोट करती है. लेकिन दुर्भाग्य से इन चीजों को पाने के लिए भी जनता को सड़क पर उतरना पड़ता है. जबकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ये कार्य अपने आप ही करने चाहिए. उन्होंने मौका मिलने पर व्यवस्था परिवर्तन का वादा किया.
दीपक बाली ने कहा कि किसी एक स्कूल का कायाकल्प करना कोई बड़ा कार्य नहीं है. लेकिन जब आपके सामने क्षेत्र के 109 स्कूल हों तो वह व्यवस्था का हिस्सा बने बिना नहीं हो सकती. दिल्ली की जनता ने भी व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यवस्था परिवर्तन करके दिखाया. जिस कारण जनता ने एक बार फिर से दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी को ही चुना.
पढ़ेंः बकाया भुगतान मामला: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस