उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला पंचायत का बड़ा फैसला, बाढ़ पीड़ितों का टैक्स माफ किए जाने की घोषणा - हरिद्वार जिला पंचायत की बैठक

हरिद्वार जिला पंचायत की बैठक में बाढ़ पीड़ितों का टैक्स माफ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंचायत को मिले 13 करोड़ रुपए भी सभी सदस्यों को समान रूप से बांटे जाने पर भी सहमति बनी.

Haridwar District Panchayat meeting
हरिद्वार जिला पंचायत की बैठक

By

Published : Aug 5, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 8:49 PM IST

हरिद्वार जिला पंचायत का बड़ा फैसला.

हरिद्वारःजिला पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को पंचायत कार्यालय में मात्र 10 मिनट में संपन्न हुई. बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों के साथ-साथ लक्सर-भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने और शासन से मिले 13 करोड़ रुपयों को सभी जिला पंचायत सदस्यों में समान रूप से बांटे जाने व सहमति के साथ-साथ लक्सर-खानपुर के बाढ़ पीड़ितों के टैक्स (ग्रामीण स्तर पर लिए जाने वाला सुविधा शुल्क) माफ किए जाने की घोषणा भी हुई.

शनिवार को हरिद्वार के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मीडिया को बताया कि बैठक में क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों में गति देने के लिए, लक्सर-खानपुर क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान जिसमें फसलों के नुकसान की भरपाई और टूटी सड़कों के साथ-साथ टूटी पुलियों को जल्द से जल्द ठीक किए जाने पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि जिला पंचायत द्वारा जल्द ही बाढ़ वाले क्षेत्रों में छिड़काव कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की बीमारी ना फैले.
ये भी पढ़ेंःलक्सर विधायक ने सरकार से मांगा बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजा, कहा-अनदेखा न किया जाए

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पंचायत सदस्य राजेंद्र चौधरी ने बैठक में कई मुद्दों पर आपत्ति जताते हुए बताया कि जिन मुद्दों पर फैसला लेने का अधिकार जिला पंचायत को है, उनको लंबित नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही जो 13 करोड़ रुपए शासन से मिले हैं, वह हर जिला पंचायत सदस्य को बराबर रूप से बांटा जाना चाहिए. ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों का विकास कर सकें. साथ ही उनके द्वारा जिला पंचायत की दुकानों के किराये का मामला भी उठाया गया, जिसमें उनका कहना था कि अगर किसी बिल्डिंग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल हैं तो उनके किराये अलग-अलग होने चाहिए.

Last Updated : Aug 5, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details