लक्सरः कर्ज वसूली के लिए साहूकार द्वारा दबाव बनाने से परेशान एक किसान ने खेत में जहर गटक लिया. सूचना मिलने पर परिजन खेत में पहुंचे. जिसके बाद आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने किसान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोदा गांव निवासी एक किसान ने बीते कुछ साल पहले एक साहूकार से सूद पर पैसा उधार लिया था. उसके परिजनों के मुताबिक जितना पैसा साहूकार से लिया था, उसके कई गुना वह वापस भी लौटा चुके हैं, लेकिन साहूकार ने कई गुना ब्याज लगाकर तीन लाख की देनदारी निकाली है.
ये भी पढ़ेंःपतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षा गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप
परिजनों का आरोप है कि बीते कई दिनों से साहूकार किसान पर सूद समेत पैसा वापस लौटाने का दबाव बना रहा था. बताया जा रहा है कि किसान ने गांव के ही एक व्यक्ति की जमीन बटाई पर ली है. सोमवार को किसान ने उस जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल काटी. इसी दौरान साहूकार ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंच गया और सूद के पैसों की एवज में उसकी फसल को उठाकर ले जाने की बात कही.