हरिद्वार: धर्मनगरी में पुलिस प्रशासन के उस वक्त हाथ पांव फूल गए जब एक युवक ने आश्रम की छत से छलांग लगा दी. दरअसल, युवक गुजरात की दो युवतियों के साथ हरिद्वार के एक आश्रम में ठहरा हुआ था. जब युवक ने परिवार के लोग पुलिस को साथ लेकर उसे ढूंढते हुये वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुजरात से भागकर दो युवतियों संग हरिद्वार पहुंचा युवक, परिजनों को देख आश्रम की छत से मारी छलांग - गुजरात
एक दिन पहले ही दो लड़कियों संग गुजरात से भागकर हरिद्वार पहुंचा था युवक. एक आश्रम में ली थी पनाह. युवक को ढूंढते हुये पुलिस संग आश्रम पहुंचे परिजन. युवक ने लगाई छत से छलांग.
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक गुजरात के द्वारका का रहने वाला है. वो दो युवतियों के साथ वहां से भागकर हरिद्वार के एक आश्रम में ठहरा हुआ था. युवक के घर से भागने पर परिजन परेशान थे और लगातार उसको तलाश रहे थे. उन्हें जानकारी मिली कि युवक हरिद्वार में ठहरा हुआ है, जिसके बाद परिजन पुलिस के साथ उस आश्रम में पहुंचे.
युवक ने जैसे ही अपने परिजनों को पुलिस के साथ वहां देखा, वो सीधे आश्रम के छत से कूद गया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, युवक और दोनों युवतियां एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंचे थे, जिसकी भनक परिजनों को लग चुकी थी.