उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले फर्जी आईडी से की कमेंटबाजी, फिर दी जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बजंरग दल नेता को मिला डेथ थ्रेट - Death threats in the name of Lawrence Bishnai

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर बजरंग दल के प्रखंड गाैरक्षा प्रमुख को जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ ही बजरंग दल के प्रखंड गाैरक्षा प्रमुख की फेसबुक पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
बजंरग दल के नेता कार्तिक पंडित को धमकी

By

Published : Mar 17, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:24 PM IST

रुड़की: बजंरग दल के प्रखंड गौरक्षा प्रमुख को फेसबुक और फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाला खुद को पंजाब के पटियाला जेल में बदं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा होने की बात कह रहा है. यहीं नहीं उसने अपने फेसबुक अकाउंट के कवर पर गौरक्षा प्रमुख की फोटो भी लगाई है. जिस पर लाल रंग से क्रास लगाकर उसे मारने की चेतावनी दी है. मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है.

बता दें रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी कार्तिक पंडित बजरंग दल के प्रखंड गौरक्षा प्रमुख हैं. शुक्रवार को कार्तिक पंडित ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि अब्दुल हुसैन नाम की फेसबुक आईडी के कवर पर उसका फोटो लगाया गया है. इस फोटो पर लाल रंग का क्रास लगाकर उसने जान से मारने की चेतावनी दी है. जब कार्तिक के फेसबुक से जुड़े दोस्तों ने फोटो पर टिप्पणी कर इसकी वजह पूछी तो अब्दुल हुसैन ने कहा तीन दिन के भीतर वह जमीन पर दिखाई नहीं देगा. साथ ही उसने फेसबुक से जुड़ी कई युवतियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

पढे़ं-धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास', संगठन ने भी की खास तैयारियां

यहीं नहीं कार्तिक के पास एक फोन भी आया. जिसमें वह बता रहा है कि वह पंजाब की पटियाला जेल में बंद है. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. उसने कार्तिक को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया जिस आईडी से धमकी दी गई है वह दिल्ली से संचालित हो रही है. यह किसी महिला की आईडी है. आगे इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:24 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details