हरिद्वार: तहसील के राजस्व हवालात में मुर्तजा नाम के शख्स की मौत से हड़कंप मच गया. ज्वालापुर के रहने वाले मुर्तजा पर बैंक का दो लाख रुपए बकाया था. जिसकी वसूली के लिए एडीजे कोर्ट के आदेश पर मुर्तजा को हिरासत में लेकर तहसील हवालात में रखा गया था. देर रात तबीयत बिगड़ने पर मुर्तजा को राजस्व प्रशासन इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुर्तजा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की. परिजनों का कहना है कि मुर्तजा की मौत का जिम्मेदार तहसील प्रशासन है. अधिकारियों ने मुर्तजा का मानसिक उत्पीड़न किया और उसके साथ मारपीट की. इसी कारण मुर्तजा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हम जिला प्रशासन से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं.