उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: राजस्व हवालात में आखिर कैसे हुई मुर्तजा की मौत, परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल - demanding investigation

हरिद्वार तहसील के राजस्व हवालात में मुर्तजा नाम के शख्स की मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग की है.

revenue lockup
राजस्व हवालात में शख्स की मौत

By

Published : Mar 9, 2020, 5:32 PM IST

हरिद्वार: तहसील के राजस्व हवालात में मुर्तजा नाम के शख्स की मौत से हड़कंप मच गया. ज्वालापुर के रहने वाले मुर्तजा पर बैंक का दो लाख रुपए बकाया था. जिसकी वसूली के लिए एडीजे कोर्ट के आदेश पर मुर्तजा को हिरासत में लेकर तहसील हवालात में रखा गया था. देर रात तबीयत बिगड़ने पर मुर्तजा को राजस्व प्रशासन इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुर्तजा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की. परिजनों का कहना है कि मुर्तजा की मौत का जिम्मेदार तहसील प्रशासन है. अधिकारियों ने मुर्तजा का मानसिक उत्पीड़न किया और उसके साथ मारपीट की. इसी कारण मुर्तजा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हम जिला प्रशासन से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं.

राजस्व हवालात में शख्स की मौत

ये भी पढ़ें:फौजी बेटे की शादी के लिए छपवाया अंतर्देशीय पत्र, कौतूहल का विषय बनी शादी

वहीं, पूरे मामले में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल का कहना है कि मुर्तजा से एडीजे कोर्ट द्वारा वसूली का आदेश दिया गया था और मुर्तजा को उसके परिवार वाले खुद तहसील लेकर आए थे. मुर्तजा को राजस्व हवालात में बंद किया गया था और देर रात परिजनों ने उसे हवालात में खाना देने भी आए थे. देर रात मुर्तजा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details