उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिवार में पसरा मातम

स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. उधर, कर्मचारी की मौत से कंपनी प्रबन्धन में हड़कंप मच गया है. आनन फ़ानन में उसे रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By

Published : Jul 25, 2019, 6:55 AM IST

कर्मचारी की करंट लगने से मौत

रुड़कीः स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. उधर, कर्मचारी की मौत से कंपनी प्रबन्धन में हड़कंप मच गया है. आनन फ़ानन में उसे रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सतवेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

कर्मचारी की करंट लगने से मौत.
करंट से मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, सतवेंद्र की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. नन्हेड़ा अनंतपुर गांव निवासी सतवेंद्र सिंह पिछले आठ महीनों से उत्तरायण स्टील फैक्ट्री में में कार्य कर रहा था. हादसे के दिन वह अपने सीनियर के साथ क्रेन का काम करने के बाद नीचे उतरा, तभी करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details