लक्सर: महाराजपुर खुर्द गांव में एक विवाहिता (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि महाराजपुर खुर्द गांव से सूचना मिली एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची थी तो महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला. जानकारी करने पर परिजनों ने बताया कि महिला ने अपने आप को कमरे में बंद करके छत में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.