उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल, जानलेवा गड्ढे दे रहे हादसों को दावत - Haridwar Deadly pits are cause of accidents

हरिद्वार में कई सड़कों की हालत तो ऐसी हो चुकी है कि सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर की बात पैदल तक चलना मुश्किल हो चला है. जगह-जगह गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं.

haridwar
जानलेवा गड्ढे दे रहे हादसों को दावत.

By

Published : Feb 7, 2021, 10:13 AM IST

हरिद्वार: कुंभ मेला शुरू होने में चंद दिनों का समय बचा है. कुंभ मेला प्रशासन तमाम कार्यों को पूरा करने के दावे कर रहा है, लेकिन धरातल पर मेला प्रशासन के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. वहीं बीते देर रात फिर ज्वालापुर क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम चौराहे श्री राम चौक पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में फंस गया और तिरछा हो गया. गनीमत यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ.

जानलेवा गड्ढे दे रहे हादसों को दावत.

गौर हो कि चार दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में पेशवाई मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया था, जब एक ट्रक मार्ग में धंस गया था. जिसने मेला प्रशासन के कार्यों की पोल खोल दी थी. हरिद्वार में कई सड़कों की हालत तो ऐसी हो चुकी है कि सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर की बात पैदल तक चलना मुश्किल हो चला है. जगह-जगह गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं.

कुंभ मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल.

ये भी पढ़ें:किसानों से बोले सीएम त्रिवेंद्र, हनुमान होता तो छाती खोल कर दिखा देता

बीते दिनों श्री राम चौक का लोकार्पण किया गया, जिसमें भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति स्थापित की गई. इस कार्यक्रम में मेला अधिकारी सहित क्षेत्रीय विधायक मौजूद थे, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर ही उनको गड्ढे नहीं दिखाई दिए. बीते दिन एक ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में फंस गया और तिरछा हो गया. गनीमत यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ.

जानलेवा गड्ढे दे रहे हादसों को दावत.

कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने का शासन और मेला प्रशासन लाख दावे कर रहा है, लेकिन हरिद्वार शहर की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त नहीं करा पा रहा है. जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे शासन और मेला प्रशासन के कार्यों की पोल खुल रही है. अब देखना होगा कुंभ मेले से पहले मेला प्रशासन इन सड़कों को कब तक दुरुस्त करता है, जिससे हादसों को रोका जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details