लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खानपुर ब्रहमपुर गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है.
खानपुर में युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
लक्सर खानपुर ब्रहमपुर गांव में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से पीड़ित के परिजन खफा हैं. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि आरोपी खुले में घूम रहे हैं, जिनसे उन्हें जान सा खतरा बना हुआ है.
बता दें कि लक्सर के खानपुर ब्रहमपुर गांव निवासी शरीफ अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा रहमान बीते दिन खेत में काम कर रहा था. इसी बीच बिना किसी रंजिश के गांव के ही मैनुन व उसके बेटे शहजाद,आजाद और इशरत अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे और उसे मारकर घायल कर दिया. शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने रहमान को बचाया. लेकिन आरोपी रहमान को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए.
पढ़ें-खेत से घर लौट रही बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है पुलिस को तहरीर देने के बाद भी 2 दिन ऐसे ही गुजर गए. लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि आरोपी खुले में घूम रहे हैं, जिनसे उन्हें अब अपनी जान का खतरा भी सता रहा है. वहीं मामले में एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विक्रमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत को जांच सौंपी गई है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.