उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 महीने बाद कब्र से बाहर निकाला गया शाकिब का शव, अब होगा पोस्टमार्टम - लक्सर

लक्सर के गडोवाली गांव के शाकिब का शव 2 महीने बाद कब्र से बाहर निकाला गया. शाकिब के भाई के हत्या की आशंका के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

पोस्टमार्टम के लिए 2 महीने बाद कब्र से निकाला शव.

By

Published : Jun 25, 2019, 10:27 PM IST

लक्सर: युवक की मौत के दो महीने बाद पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. गडोवाली गांव के शाकिब का शव 2 महीने बाद कब्र से बाहर निकाला गया. शाकिब के भाई के हत्या की आशंका के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

पोस्टमार्टम के लिए 2 महीने बाद कब्र से निकाला शव.


शाकिब के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट से आदेश मिलने पर जिला अधिकारी और एसएसपी ने तहसीलदार और सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ शाकिब के शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.


शाकिब के भाई ने हत्या का आरोपी अपने ही चाचा के बेटे को बताया है. उसका कहना है कि जिस दिन उसकी हत्या की गई, उस वक्त घर पर कोई नहीं था. ऐसे में उसके चाचा के भाई ने ही उसको फांसी के फंदे से लटकाकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि उस वक्त पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए बगैर ही शव को परिवार को सुपुर्द कर दिया था और जल्दबाजी में शव को दफना दिया था.


लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि मामले में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कोर्ट की अनुमति के बाद शव को कब्र से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details