उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

लक्सर के दोसनी रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 9:09 PM IST

लक्सर:कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग स्थित दोसनी रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवक की उम्र करीब बीस वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल, शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

गुरुवार को लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दोसनी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर रुड़की स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया और यहां शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें-देहरादून में पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो घायल

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक शव बरामद हुआ है. बरामद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details