रुड़की:हरिद्वार की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की राज विहार कॉलोनी में खेत से एक शख्स का शव (Dead body of young man in sugarcane field) बरामद हुआ है. वहीं, खेत में शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. जिसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को मौके से एक हेलमेट भी बरामद हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
रुड़की में गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - Dead body of young man taken in sugarcane field
रुड़की के राज विहार कॉलोनी में गन्ने के खेत में युवक का शव मिला है. मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं. जिसे देख हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
बुधवार सुबह सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र की राज विहार कॉलोनी के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को सड़क किनारे खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने मृतक के शव का निरीक्षण किया तो सिर पर चोट के निशान मिले. साथ ही कुछ दूरी पर एक हेलमेट भी पड़ा हुआ था. पुलिस ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कुछ और नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: स्कूल बस से हो रही शराब की तस्करी, ऐसे हत्थे चढ़े आरोपी
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जेब की तलाशी भी ली लेकिन जेब से भी कुछ नहीं मिला जिससे शिनाख्त हो सके. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति का किसी के साथ झगड़ा हुआ होगा. झगड़े में उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह भी पता चल पाएगा.