उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद, CCTV फुटेज ने घटना को बनाया संदिग्ध - रुड़की आसफनगर झाल

रुड़की में शेरपुर गांव से चार दिन से लापता युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ है. पुलिस और परिजन लगातार युवक की तलाश में जुटे थे.

Roorkee Youth Body Found
Roorkee Youth Body Found

By

Published : Apr 3, 2021, 9:02 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव से चार दिन से लापता युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

4 दिन से लापता युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद.

बता दे, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय सौरभ सैनी पुत्र जुगल सैनी बीती 29 मार्च की शाम होली का रंग खेलने के बाद शाम 5 बजे से लापता हो गया था. परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चल पाया. तो परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

पुलिस और परिजन लगातार युवक की तलाश में जुटे थे. वहीं, मंगलौर थाना क्षेत्र के आसफनगर झाल से युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं, युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सिविल अस्पताल की मोर्चरी के बाहर भी ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही, जिस दिन युवक लापता हुआ उस दिन का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दोस्तो के साथ युवक की कहासुनी होती दिखाई दे रही है. इस दौरान एक शख्स ने युवक को थप्पड़ भी मारा है.

पढ़ें- तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!

वहीं, रुड़की सीओ बी.एस. चौहान ने बताया कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details