हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई. घटना रविवार देर रात की है. दोनों लोगों की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब डेढ़ बजे हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश को युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो काली माता मंदिर भीमगोड़ा के पास रेलवे लाइन पर 25-30 साल के युवक का शव पड़ा हुआ था. हालांकि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है.
पढ़ें-नाबालिग के साथ रेप करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, लड़की ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए