उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर रेलवे ट्रैक पर मिला पंजाब के व्यक्ति का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान

dead body on laksar railway track लक्सर रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है. शव की पहचान पंजाब निवासी अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने अंग्रेज सिंह से परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

vv
लक्सर रेलवे ट्रैक पर मिला पंजाब के व्यक्ति का शव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 9:32 PM IST

लक्सर: रायसी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान पंजाब के रहने वाले अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है.

लक्सर- मुरादाबाद-अंबाला रेलवे लाइन लाइन के खंबा नंबर 1529 / 22/24 निकट रायसी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर रायसी द्वारा चौकी रायसी को प्राप्त हुई. रायसी चौकी पुलिस ने रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा कि रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. संभवत व्यक्ति की मौत रेलवे ट्रैक पर लगे खंबे से टकरा जाने से हुई होगी. पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली. जिससे एक आधार कार्ड मिला. जिस पर अंग्रेज सिंह पुत्र बख्सिश निवासी कैंट रोड फरीदकोट पंजाब अंकित है. तलाशी के दौरान मिली डायरी में अंकित मोबाइल नंबरों से संपर्क किया गया. जिससे परिजनों को सूचना दी गई.

पढ़ें-उधमसिंह नगर-देहरादून में खालिस्तान-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA का एक्शन, गन हाउस मालिकों को हिरासत में लिया

इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त व्यक्ति ट्रेन की बोगी में दरवाजे पर खड़े होने की वजह से ट्रैक के साथ लगे खंबे से टकरा गया हो, क्योंकि ट्रैक के पास में लगे खंबा नंबर 1529/22/24 पर मानव रक्त के निशान पाए गए हैं.

पढ़ें-कॉर्बेट में अवैध निर्माण और पेड़ कटान मामले में CBI जांच शुरू, विजिलेंस ने दस्तावेज हैंडओवर किए

बता दें रेलवे ट्रैक पर शव मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कुछ समय पहले लक्सर मुरादाबाद लाइन के ही लक्सर शुगर मिल के पास एक शव बरामद किया गया था. उससे पहले रायसी रेलवे स्टेशन के पास शव बरामद किया गया, जो पास के ही गांव का निवासी था. हाल ही में लक्सर रेलवे फाटक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति गिरकर घायल हो गया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके अलावा इसी रेलवे फाटक पर एक युवक फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आने से जिसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details