रुड़की:बेलड़ा गांव का एक युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. लापता युवक का शव पास के ही सरकारी ट्यूबवेल के पाइप से बरामद हुआ है. करीब 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 दिन से लापता युवक का शव नलकूप के पाइप में से निकाला गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुटी है.
बता दें कि, रुड़की के बेलड़ा गांव निवासी सोनू पुत्र राम कुमार (28) 23 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. पुलिस और परिजन तभी से युवक की तलाश में जुटे थे. शुक्रवार सुबह युवक की बाइक कलियर के समीप रहमतपुर के जंगल से बरामद हुई थी. पुलिस और परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की तो एक सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल में से कुछ दुर्गंध महसूस हुई. पुलिस द्वारा एक कांटा डालकर देखा गया तो करीब 70 फिट अंदर से एक शर्ट का टुकड़ा कांटे में फंसकर बाहर आया. शव होने की आशंका के बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद इस नलकूप के 12 इंच के पाइप से शव निकालने के प्रयास तेज किए गए थे.