उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 घंटे के रेस्क्यू के बाद नलकूप के पाइप से निकाला युवक का शव - dead body found in roorkee

बेलड़ा गांव के 3 दिन से लापता युवक का शव नलकूप के पाइप में से निकाला गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुटी है.

roorkee
roorkee

By

Published : Mar 27, 2021, 2:14 PM IST

रुड़की:बेलड़ा गांव का एक युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. लापता युवक का शव पास के ही सरकारी ट्यूबवेल के पाइप से बरामद हुआ है. करीब 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 दिन से लापता युवक का शव नलकूप के पाइप में से निकाला गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुटी है.

नलकूप के पाइप से निकाला युवक का शव.


बता दें कि, रुड़की के बेलड़ा गांव निवासी सोनू पुत्र राम कुमार (28) 23 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. पुलिस और परिजन तभी से युवक की तलाश में जुटे थे. शुक्रवार सुबह युवक की बाइक कलियर के समीप रहमतपुर के जंगल से बरामद हुई थी. पुलिस और परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की तो एक सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल में से कुछ दुर्गंध महसूस हुई. पुलिस द्वारा एक कांटा डालकर देखा गया तो करीब 70 फिट अंदर से एक शर्ट का टुकड़ा कांटे में फंसकर बाहर आया. शव होने की आशंका के बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद इस नलकूप के 12 इंच के पाइप से शव निकालने के प्रयास तेज किए गए थे.

मौके पर जेसीबी, बोरवेल मशीन, गैस कटर आदि सामान के साथ 20 लोगों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह 70 फीट गहरे पाइप को बाहर निकाला गया और उसे गैस कटर से काटने के बाद उसमें से युवक का शव बाहर निकला. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं परिजनों ने बाजू हेडी गांव निवासी दो व्यक्तियों पर हत्या का शक जताया है.

पढ़ें:उत्तराखंड के 3 आईपीएस अधिकारी देश के शीर्ष 50 में शामिल

कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. युवक के परिजनों से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि उन्हें किस पर शक है और मामले में जांच के बाद पूरी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details