उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - roorkee copule suicide case

रुड़की में एक घर के अंदर से प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव
फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

By

Published : Oct 27, 2021, 8:42 PM IST

रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में बुधवार की शाम एक घर में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मृतिका राधिका नेथना गांव जिला नैनीताल की निवासी थी और अपनी बहन के साथ सिसोना गांव में किराए के कमरे में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक राधिका एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी. युवती का गणेश मेवाड़ी निवासी गांव ककोड थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ये भी पढ़ें:डेयरी की आड़ में चल रहा था गोकशी का धंधा, 5 गिरफ्तार

युवती ने आज अपने प्रेमी को सिसौना गांव बुलाया और बहन को फैक्ट्री काम करने के लिए भेज दिया. बहन जब शाम को घर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों का शव चुन्नी के फंदे से लटका मिला. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details