रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. इस घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसी के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसी शराब की दुकान पर ड्राइवर ने की आत्महत्या हिमाचल का निवासी था शौकीन:जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौक स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान है. इस दुकान को वर्तमान में ज्वालापुर निवासी सुनील कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस दुकान पर 57 वर्षीय शौकीन चंद पुत्र जगतराम निवासी सिरमौर हिमाचल प्रदेश गाड़ी चालक के रूप में कार्य करता था.
वाइन शॉप की कैंटीन में मिला शौकीन का शव:बताया गया है कि मंगलवार की देर रात शौकीन चंद ने शराब की दुकान के कैंटीन में आत्महत्या कर ली. शराब की दुकान पर मौजूद सेल्समैन देवेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले दो साल से शौकीन यहां पर ड्राइवर के तौर पर काम करता था. रात को यहीं शराब के ठेके पर कैंटीन में सोता था. उन्होंने बताया कि वह और उनका साथी सेल्समैन सोनू प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात दुकान में सोने चले गए. शौकीन बाहर कैंटीन में सोने चला गया.
वाइन शॉप की गाड़ी चलाता था शौकीन:बुधवार की सुबह पांच बजे वह उठे तो उन्होंने देखा कि कैंटीन में शौकीन रस्सी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद उनके और उनके साथी के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि वह रात 12 बजे सो गए थे. शौकीन ने उनसे गाड़ी की चाभी भी ली थी. जिसके बाद सुबह पांच बजे उठने पर उन्होंने देखा कि शौकीन फंदे से लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें:Roorkee Suicide: पारिवारिक कलह के चलते महिला समेत दो लोगों ने की आत्महत्या, जमकर हुआ हंगामा
जिसके बाद पुलिस को सूचना दो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया. वहीं पुलिस द्वारा शौकीन के परिजनों को भी सूचना दी गई. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.