उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: खेत में मिला शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक का शव, जांच में जुटी पुलिस - body of junior assistant of the education department found

बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मतदान ड्यूटी की ट्रेनिंग पर गए शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Feb 6, 2022, 3:53 PM IST

हरिद्वार:बहादराबाद थाना क्षेत्र में मतदान ड्यूटी की ट्रेनिंग पर गए शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. रविवार दोपहर सलेमपुर गांव के सरकारी स्कूल का कनिष्ठ सहायक शनिवार को रुड़की चुनाव ड्यूटी में ट्रेनिंग पर गया था. लेकिन घर वापस आने के बजाय रविवार दोपहर उसका शव बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव में खेत में मिला. ग्रामीणों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

बहादराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान अभिषेक (33 वर्ष) के रूप में हुई है. मुलदासपुर माजरा गांव के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गांव के अशोक के गेहूं के खेत में शव पड़ा है. शव की तलाशी लेने पर आईकार्ड मिला, जिसके अनुसार शव की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा जा रहा है.

पढ़ें- हल्द्वानी: खून से लथपथ युवक का वीडियो वायरल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पर किसी तरह की कोई चोट का निशान नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पुलिस अभिषेक की बाइक की तलाश कर रही है लेकिन जिस स्थान पर उसका शव मिला है. वहां पर काई बाइक नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details