उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 महीने बाद कब्र से निकाला गया 6 साल की मासूम का शव, जानिए पूरा मामला - dead body of an innocent buried 16 months ago

रुड़की में 16 महीने पहले दफनाई गई 6 साल की मासूम का शव आज पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी मेंं कब्र से बाहर निकाला गया. कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई हुई. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया है.

Etv Bharat
16 महीने बाद कब्र से निकाला गया 6 साल की मासूम की लाश

By

Published : Sep 3, 2022, 9:39 PM IST

रुड़की:बुग्गावाला थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव दफना दिया था. आज कोर्ट के आदेश पर बच्ची की कब्र खोदकर शव (dead body of innocent was taken out from grave) को बाहर निकाला गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही.

बता दें कि करीब 16 माह पूर्व एक ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में छह साल की आरजू की गिरकर मौत के मामले में पुलिस ने कंकाल को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) भेजा है. मामले में कोर्ट के आदेश पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.

पढे़ं-विधानसभा बैकडोर भर्ती पर BJP हाईकमान सख्त, प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली तलब!

जानकारी के मुताबिक असलम निवासी तेलपुरा थाना बुग्गावाला अपने बच्चों समेत खेड़ी शिकोहपुर गांव स्थित गौशाला के पास ईंट भट्टे पर काम करने के लिए गए थे. 22 मई साल 2021 को असलम की 6 साल की आरजू खेलते-खेलते पानी से भरे गड्डे में गिर गई थी. गड्डे में पानी भरा होने के कारण आरजू की डूबने से मौत हो गई थी. इस मामले में आरजू के पिता ने भट्टा स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाया था. पुलिस ने भट्टा स्वामी राव अलीम व अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

पढे़ं-हरीश रावत को रही है आंखें मूंदने की पुरानी 'बीमारी', सामने होती रही मनमानी भर्तियां, नजर भी नहीं डाली

वादी की ओर से बच्ची के पोस्टमॉर्टम के लिए अपर जिलाधिकारी से अनुमति ली गई. उसके बाद चौकी प्रभारी अमानतगढ़ सतेन्द्र सिंह की ओर से शनिवार को शव/कंकाल को कब्रिस्तान तेलपुरा से निकाल कर पंचायतनामा भरा गया. जिसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की(Roorkee Civil Hospital) भिजवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details