रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आम के बाग में पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिस को मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिससे पता चला है मृतक का नाम प्रमोद कुमार है और वो दिल्ली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है और मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.