उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदी में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप - Hemendra Negi

हरिद्वार जिले के लक्सर में गंगा नदी में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गंगा नदी में मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
गंगा नदी में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव

By

Published : Oct 23, 2020, 5:38 PM IST

लक्सर:कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बरहमपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गंगा नदी में मिला. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और शव की शिनाख्त ऋषिपाल पुत्र अतर सिंह निवासी खानपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बरहमपुर बाढ़ गंगा क्षेत्र नदी के आस-पास खेत में काम कर रहे लोगों ने गंगा नदी में शव को देखा. शव को देखते ही लोग घबरा गए. इस दौरान देखते ही देखते गंगा नदी के आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकला.

ये भी पढ़ें :हंसी प्रहरी से मिले AAP के प्रदेश अध्यक्ष, हर संभव मदद का दिया भरोसा

कोतवाल हेमेंद्र नेगी ने बताया कि परिजनों का कहना है कि ऋषिपाल बीते दिन से घर से गायब था. मामले की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details