लक्सर: ढाढेकी गांव के पास गन्ने के खेत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिससे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि ढाढेकी गांव के पास गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला. जिसकी पहचान अशोक (48) के नाम से हुई है.अशोक सहारनपुर के उमरी गांव का रहने वाला था. कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतक गुरुवार को लक्सर के ढाढेकी गांव में अपनी बहन के यहां तेहरवीं में आया था.