उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में किराए के मकान में लावारिस हालत में पड़ा मिला शव, पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा - किराए के मकान में शव

हरिद्वार में रानीपुर क्षेत्र की विष्णु लोक कॉलोनी में स्थित मकान में एक व्यक्ति का शव मिला है. बताया जा रहा है कि शख्स पिछले कुछ समय से अपने घरवालों से अलग रह रहा था. यहां वो किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.

Kotwali ranipur Police
कोतवाली रानीपुर पुलिस

By

Published : Oct 28, 2022, 2:17 PM IST

हरिद्वारः कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि विष्णु लोक कॉलोनी स्थित मकान में एक व्यक्ति कल से दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तंवर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. जिसके उन्होंने पुलिसकर्मियों को बोल कर कमरे का दरवाजा तुड़वाया. जब अंदर देखा तो नीरज (उम्र 40 वर्ष) बिस्तर पर पड़ा (Haridwar dead body found) हुआ था. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में मिनी बैंक संचालक से हुई लूट का खुलासा, यूपी के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तंवर (Kotwali Ranipur Incharge Ramesh Tanwar) ने बताया कि कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यह पता चला है कि नीरज पिछले कुछ समय से अपने घरवालों से अलग रह रहा था. उसने रानीपुर क्षेत्र में ही किराए पर कमरा लिया हुआ था. गुरुवार से उसका कमरा अंदर से बंद था. जब शुक्रवार दोपहर तक भी कमरा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा. घटना की जानकारी नीरज के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details