लक्सर: पथरी थाना में पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर 55 साल के व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की शिनाख्त देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है. महेंद्र के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले है.
जानकारी के मुताबिक धनपुरा गांव में फेरुपुर पुलिस चौकी के मात्र 100 मीटर दूर पर गन्ने का खेत है. सोमवार चार दिसंबर को किसान अपने खेत में कुछ काम से गया था, तभी उसकी नजर वहां पड़ी लाश पर पड़ी, जिसे देखकर उसे पैरे तले की जमीन खीसक गई. किसान ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले. मृतक के पास कुछ दस्तावेज भी मिले, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई. पुलिस को जो जानकारी मिली, उसके हिसाब से 55 साल का महेंद्र होटल और ढाबों का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-हल्द्वानी अमित कश्यप हत्याकांड का खुलासा, साढू ही निकला आरोपी, शक में उतारा मौत के घाट
ऋषिकेश में नशा तस्कर गिरफ्तार: वहीं देहरादून जिले के ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में पुलिस ने भैरव मंदिर के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ई रिक्शा किराए पर लेकर गांजे की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ई रिक्शा को भी सीज कर दिया है.
ऋषिकेश में पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया अरेस्ट ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा सप्लाई करने के आरोप में चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान विशाल और जोगिंदर मूल निवासी सहारनपुर हाल निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है.