हरिद्वार/रुड़की:हरिद्वार जिले में शनिवार को दो घटनाएं हुईं. हरिद्वार के पथरी रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंडावर गांव में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.
पथरी रेलवे स्टेशन पर लटका मिला शव: हरिद्वार के पथरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे स्टेशन की दीवार से एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मामला की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 44 लाख रुपये की अफीम और स्मैक बरामद