उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पथरी रेलवे स्टेशन की दीवार से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुझलाने में जुटी पुलिस - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के पथरी रेलवे स्टेशन पर जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव दीवार से लटकता मिला. वहीं भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 3:42 PM IST

हरिद्वार/रुड़की:हरिद्वार जिले में शनिवार को दो घटनाएं हुईं. हरिद्वार के पथरी रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंडावर गांव में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.

पथरी रेलवे स्टेशन पर लटका मिला शव: हरिद्वार के पथरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे स्टेशन की दीवार से एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मामला की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 44 लाख रुपये की अफीम और स्मैक बरामद

थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार के मुताबिक मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त पिंटू सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बाबू पूर्वा टीपी नगर कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा. उसी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.

सड़क हादसे में युवक की मौत: रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार के युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया है. यहां मंडावर गांव में युवक की बाइक पर से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था. इसीलिए ये हादसा हुआ. मृतक का नाम गुरनाम पुत्र बख्तावर सिंह था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details