रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हजारा गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान संजीव पुत्र फलेल सिंह हरिपुर टोंगिया के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही संजीव के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक (39 वर्षीय) संजीव पुत्र फलेल सिंह निवासी हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला शनिवार की दोपहर लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे. वहीं, वन कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी गई कि हजारा गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. मामले की छानबीन की. छानबीन में पता चला गृहक्लेश के चलते संजीव ने सुसाइड किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.. पुलिस को इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.