लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बता दें साजिद पुत्र अख्तर लक्सर गांव निवासी 3 दिन से घर से लापता था. जिसकी तलाश में परिजन ढूंढ खोज कर रहे थे. सोमवार को लक्सर गांव में नदी के किनारे पेड़ पर एक युवक का शव लटका दिखाई दिया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें-देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, साथी आरोपी अभी भी फरार