हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक महिला और युवक के शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यहां एक युवक का शव हॉकी स्टेडियम के पीछे खुले मैदान में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. वहीं दूसरी ओर महिला का शव पॉश सोसाइटी के कमरे से बरामद हुआ. दोनों ही शवों को सिडकुल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में महिला की सामान्य मौत लग रही है, जबकि युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दो शव मिलने से हरिद्वार में हड़कंप: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम के पीछे मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त करने की कोशिश की तो युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के अनुसार शव को जानवरों द्वारा नोंचा गया था. लेकिन मौके पर कुछ शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं. जिससे पुलिस को यह भी अंदेशा है कि युवक ने रात में किसी के साथ बैठकर शराब पी हो और हो सकता है इसी दौरान उनका विवाद हो गया होगा. जिसके बाद हत्यारे शव मौके पर छोड़ फरार हो गए हो गए होंगे. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
पढ़ें-Fighting Between Two Groups: रुड़की में वर्चस्व के विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट