उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: 11 महीने पहले लापता हुई महिला का सुराग नहीं, बेटी ने ASP से की मुलाकात

बेलड़ा गांव निवासी शिमला देवी करीब 11 महीने पहले सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इस मामले में बीते रोज महिला की बेटी ने भाकियू के नेता पद्म सिंह रोड के साथ रुड़की एएसपी रेखा यादव से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

roorkee
रुड़की

By

Published : May 28, 2022, 10:05 AM IST

Updated : May 28, 2022, 10:24 AM IST

रुड़की:करीब 11 महीने पहले बेलड़ा गांव निवासी एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं थी. लेकिन पुलिस अभी तक महिला की तलाश नहीं कर पाई है. इस मामले में शुक्रवार को महिला की बेटी ने किसान नेता पद्म सिंह रोड के साथ एएसपी रेखा यादव (ASP Rekha Yadav) से मुलाकात की और इंसाफ की गुहार लगाई. इस पर रेखा यादव ने सभी को आश्वस्त करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

बता दें, करीब 11 महीने पहले बेलड़ा गांव निवासी शिमला देवी महिला सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार ने महिला की गुमशुदगी रुड़की कोतवाली में दर्ज कराई थी. पुलिस ने किसी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें गांव के पूर्व प्रधान सहित अन्य व्यक्तियों पर शक है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. परिवार अपनी गुहार लेकर राजधानी तक के चक्कर लगा चुका है लेकिन आज तक लापता महिला का कुछ पता नहीं चल सका.

11 महीने पहले लापता हुई महिला का सुराग नहीं.

पीड़ित बेटी का कहना है उसकी मां पूर्व प्रधान के घर गई थी. जब वह अपनी मां को बुलाने गई तो उसकी मां ने कहा कि तुम चलो मैं थोड़ी देर बाद आ रही हूं. लेकिन उसकी मां घर नहीं लौटी. जब परिजनों ने पूर्व प्रधान से महिला के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी मां ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. बेटी का कहना है कि जब उसकी मां गायब हुईं थीं, तब नहर बंद थी. बेटी का कहना है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.
पढ़ें- सावधान! उत्तराखंड के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

किसान नेता पद्म सिंह रोड का कहना है कि करीब एक साल से महिला गायब है. जिसके बारे में ये कहा गया है कि उसने नहर में कूद कर आत्महत्या की थी. लेकिन अभी तक ना तो महिला का शव बरामद हुआ है और ना ही कोई सुराग मिला है. हालांकि, पुलिस अधिकारी रेखा यादव ने मामले की जांच की बात रही है. मामले में एएसपी रेखा यादव ने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों ने मुलाकात की है, जिसपर उन्हें आश्वासन दिया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.

Last Updated : May 28, 2022, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details