हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में एक कलयुगी बहू 50 लाख और फ्लैट अपने नाम पर नहीं किए जाने से नाराज होकर पहले पति को पीटा, उसके बाद सास ससुर की भी जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद वह मायके चली गई. अब वह फोन पर ससुरालियों को धमकी दे रही है. वहीं, पीड़ित पति और सास ससुर कनखल थाने पहुंचे. जहां उन्होंने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दहेज प्रताड़ना के मामले और विवाहिता के साथ मारपीट के मामले आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन हरिद्वार में बहू द्वारा सास, सुसर और पति को पीटे जाने का मामला सामने आया है. कनखल थाना क्षेत्र के द्वारिका विहार फेस निवासी विशाल उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी अर्पिता शुक्ला निवासी बाबू पूरवा कॉलोनी किदवई नगर कानपुर के साथ हुई थी.
ये भी पढ़ें:खटीमा SBI गार्ड हत्याकांड का खुलासा, सीबीसीआईडी ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
विशाल ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी ने सास ससुर के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगी. हाल ही में पत्नी ने 50 लाख रुपये और एक फ्लैट की मांग की थी, जो पूरा नहीं होने पर उसने पहले विशाल के साथ मारपीट की, फिर उनके माता पिता के साथ मारपीट की. उसके बाद विवाहिता अपने मायके चली गई.
वहीं, मायके से विशाल की पत्नी मोबाइल पर उनके साथ गाली-गलौच कर रही है और हत्या की धमकी दे रही है. आरोप है विवाहिता 50 लाख रुपए, मकान या फ्लैट उसके नाम करने की डिमांड कर रही है. प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.