उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा की स्वच्छता को लेकर देशवासियों को मिलकर करना होगा काम- दत्तात्रेय होसबोले - Ganga haridwar

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती की और गंगा पूजन किया.

haridwar
haridwar

By

Published : Jun 26, 2021, 10:44 AM IST

हरिद्वार:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा आरती की और मां गंगा का पूजन किया.

बता दें कि, करीब 2 महीने बाद कोई अतिथि हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा की आरती में सम्मिलित हुआ. गंगा आरती में सम्मिलित होने के बाद दत्तात्रेय होसबोले ने गंगा सभा की बुक में अपने विचार लिखे. उन्होंने कहा कि गंगा सभा की स्थापना साल 1916 में महामना मदन मोहन मालवीय ने एक बड़े गंगा संरक्षण आंदोलन के बाद की थी.

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया गंगा पूजन.

आज 105 वर्ष बाद भी गंगा सभा, गंगा संरक्षण व सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा में तत्पर्ता से कार्य कर रही है. जोकि समस्त हिंदू समाज के लिए सौभाग्य की बात है. सभी हिंदू बंधुओं का गंगा से इसी तरह लगाव बना रहे. उन्होंने सभी के सुरक्षित व मंगल रहने की कामना की.

दत्तात्रेय होसबोले बोले गंगा की स्वच्छता को लेकर मिलकर काम करना होगा..

पढ़ें:पेयजल लाइन बिछाने में अनियमितता का आरोप, गहरा सकता है पानी का संकट

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि गंगा की निर्मलता और शुद्धता को बनाने के लिए सभी देशवासियों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि जल होगा तो कल होगा. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक लगातार गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details