उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट ने धर्मनगरी में की अलाव की व्यवस्था, लोगों ने कहा थैंक्यू - Haridwar's cold havoc news

दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट ने नगर निगम को आईना दिखाते हुए शहर भर में अलाव की व्यवस्था की है. जिसे लेकर नगरवासी ट्रस्ट का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

हरिद्वार में ठंड का कहर न्यूज D
दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट ने धर्मनगरी में की अलाव की व्यवस्था.

By

Published : Dec 21, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 11:38 PM IST

हरिद्वार:उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड के चलते हरिद्वार आने वाले यात्री और स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा की जाने वाली अलाव की व्यवस्था भी नगर निगम नहीं कर पा रहा है. ऐसे में निगम को आईना दिखाना के लिए दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं और बच्चों ने शहर के तमाम चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की.

दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट ने धर्मनगरी में की अलाव की व्यवस्था.

दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट के अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने कहा कि इस वक्त पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन हरिद्वार नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर पा रहा है. पूरे हरिद्वार में निगम ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. गरीब लोग इस ठंड में ठिठुर रहे हैं. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसको देखते हुए ट्रस्ट द्वार पूरे शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही बताया कि जब तक नगर निगम की आंखें नहीं खुलती तब तक अलाव की व्यवस्था करते रहेंगे.

ये भी पढ़े:कोटद्वार: 108 एबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

वहीं नगर निगम की बेरुखी के चलते यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासी ने नगर निगम के खिलाफ काफी आक्रोश है. लेकिन अब ट्रस्ट द्वारा अलाव की व्यवस्था होने से लोग खुश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट ने अलाव की व्यवस्था की है. जिससे हमें बहुत अच्छा लग रहा है. अलाव की वजह से यात्रियों को भी राहत मिलेगी. साथ ही कहा कि नगर निगम ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की लेकिन ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई जिसके लिए वे उन्हें धन्यवाद देते हैं. साथ ही ये कदम काफी सराहनी है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details