हरिद्वार:उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड के चलते हरिद्वार आने वाले यात्री और स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा की जाने वाली अलाव की व्यवस्था भी नगर निगम नहीं कर पा रहा है. ऐसे में निगम को आईना दिखाना के लिए दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं और बच्चों ने शहर के तमाम चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की.
दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट के अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने कहा कि इस वक्त पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन हरिद्वार नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर पा रहा है. पूरे हरिद्वार में निगम ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. गरीब लोग इस ठंड में ठिठुर रहे हैं. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसको देखते हुए ट्रस्ट द्वार पूरे शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही बताया कि जब तक नगर निगम की आंखें नहीं खुलती तब तक अलाव की व्यवस्था करते रहेंगे.