रुड़की:सूफी-संतों की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वें सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है. आज 6 रविउल के मौके पर जिले की मुस्लिम विख्यात संस्था अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी रजि. द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दरबार-ए-साबरी में चादर पेश की गई. इस दौरान मुल्क में चैन और अमन के साथ ही कोरोना महामारी से निजात की दुआएं मांगी गई.
अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी रजि. जिले की मुस्लिम प्रतिनिधि संस्था है. सोसायटी की ओर से सामाजिक व धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया जाता है. शनिवार को 6 रविउल अव्वल के मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियो ने कोविड नियमों के अनुसार दरबार-ए-साबरी में चादर व अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही मुल्क में अमनो अमान सलामती की दुआएं मांगी गई.
पढ़ें-: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा