उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कौमी एकता की मिसाल बना 'ढंडेरा गांव', सालों से कायम है आपसी सौहार्द

वर्तमान समय में जहां देश में मजहबी उन्माद चरम पर है, ऐसे में शिक्षानगरी का ढंडेरा गांव यकीनन भाईचारे की नजीर बना हुआ है. यहां मंदिर और मस्जिद एक-दूसरे के सामने होने के बाद भी आपसी प्रेम बरकरार है.

harmony
ढंडेरा गांव

By

Published : Jan 4, 2020, 10:23 AM IST

रुड़की:मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं, हिंदुस्तां हमारा ये पंक्तियां देश की मूल आत्मा है. हमारा मजहब को लेकर खाई खोदने वालों की अपनी फितरत हो सकती है, लेकिन इस खाई को पाटने वाले भी बेशुमार हैं. मजहबी ऊंच-नीच के माहौल के बीच शिक्षानगरी से सटा ढंडेरा गांव यकीनन भाईचारे की नजीर बना हुआ है. यहां कई दशकों से मंदिर और मस्जिद एक दूसरे के सामने हैं. जहां दोनों धर्म के लोग आपसी सौहार्द भाव की मिसाल दे रहे हैं.

कौमी एकता की मिसाल

वहीं ग्रामीण बताते हैं कि गांव के भीतर एक मस्जिद थी, लेकिन बढ़ती आबादी के कारण 1965 में गुलाम बारी ने मस्जिद के लिए भूमि दान दी थी, जिसके बाद फाटक के पास साबरी मस्जिद का निर्माण किया गया जहां पर रोजाना लोग नमाज अता करते आ रहे हैं. बाकायदा माइक से अजान दी जाती है, तो वहीं मस्जिद के सामने साल 1975 में जसवीर राणा व शमशेर राणा ने अपनी भूमि मंदिर के लिए दान दी थी.

इस भूमि पर मां दुर्गा का मंदिर का निर्माण कराया गया, जहां रोजाना पूजा-अर्चना करने के साथ ही आरती, जागरण आदि कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन दोनों ही समुदाय के लोगों ने कभी भी कोई एतराज नहीं किया. वहीं अलग-अलग आस्था के लोग जब एकता का पैगाम दे रहे हैं.

यह भी पढे़ंः देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में मुनि की रेती नगर पालिका बनी नंबर वन

दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे का सम्मान करने के साथ ही अजान और आरती का एहतराम करते है. वहीं आज देश में सीएए को लेकर विरोध व समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं तो वही इन धार्मिक स्थलों से मोहब्बत व भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details