उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: नहीं देखा होगा सांपों का ऐसा नृत्य, जिसने देखा वहीं रुक गया - सांप

गौर हो कि लगभग कई घंटे तक दोनों सांप एक दूसरे से लिपटकर खेलते रहे. मौके पर लोगों ने इस अद्भुत पल को कैमरे में कैद किया. सांपों को देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ लगी रही.

अठखेलिया करते सांपों को देखने उमड़ी भीड़.

By

Published : Jun 5, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 4:16 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबड़ी में दो सांपों को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों सांप आपस में अठखेलियां कर रहे थे. सांपों का ये वीडियो वायरल हो रहा है. कई घंटे तक दोनों सांप एक दूसरे से लिपटकर खेलते रहे. मौके पर लोगों ने इस अद्भुत पल को कैमरे में कैद किया.

अठखेलिया करते सांपों को देखने उमड़ी भीड़.

दोनों सांप लकड़ी के ऊंपर अठखेलियां करते दिखाई दिए. जैसे ही लोगों को इस बात का पता लगा लोग इनके इस नजारे को देखने के लालायित दिखाई दिए.

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबड़ी में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सांपों का अद्भुत नृत्य देख कर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग सांप के जोड़े के क्षेत्र में आने से डर भी गए थे. मगर जिस अंदाज में यह सांपों का जोड़ा नृत्य कर रहा था उसे देख कर वहां मौजूद लोगों में यह आकर्षण का केंद्र बन गया और लोग इस सांपों के जोड़ें का नृत्य अपने मोबाइल में कैद करने लगे.

सड़क किनारे सांपों के इस नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. जान की परवाह किए बिना लोग अपने अपने मोबाइलों से सांपों के नृत्य को कैद करते नजर आए. जंगल से सटे इस इलाके में अक्सर जंगली जानवर और सांप देखने को मिलते हैं. हालांकि भेल द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व सीमा पर बड़ी दीवार बनाई गई है, लेकिन इन जानवरों को रोक पाने में यह दीवार भी नाकाफी साबित हो रही है.

Last Updated : Jun 5, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details