उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहायक नगर आयुक्त का तबादला करने पर दलित संगठनों का प्रदर्शन, जानिए मामला - Bhim Army Vishal Pradhan

चमार वाल्मीकि महासंघ, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के बैनर तले दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर भाजपा पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार का तबादला वापस लेने की मांग उठाई.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

By

Published : Feb 6, 2021, 8:43 PM IST

हरिद्वार:नगर निगम हरिद्वार में सहायक नगर आयुक्त और वरिष्ठ लिपिक से अभद्रता करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सहायक नगर आयुक्त का तबादला करने पर दलित संगठनों ने नगर निगम से सीओ सिटी कार्यालय तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपकर भाजपा पार्षदों की तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग की. गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी.

दलित संगठनों ने उठाई पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग.

पूर्व सांसद भगवान दास राठौर, भंवर सिंह ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद शुभम मेंदौला और सचिन अग्रवाल ने नगर निगम के एसएनए और वरिष्ठ लिपिक से अभद्र व्यवहार किया. जब अधिकारी ने अपनी सम्मान को ठेस पहुंचने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, तो शहरी विकास मंत्री ने सहायक नगर आयुक्त का तबादला कर दिया.

दलित समाज के लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार कर उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आजाद समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने एसएनए माफी मांगने के बजाय सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया. पार्षदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- किसान आंदोलन: भारत बंद के समर्थन में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि तीन दिन के अंदर भाजपा पार्षदों की गिरफ्तारी करते हुए सहायक नगर आयुक्त का तबादला वापस लिया जाए. ऐसा न होने पर दलित समाज के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details