हरिद्वार:नगर निगम हरिद्वार में सहायक नगर आयुक्त और वरिष्ठ लिपिक से अभद्रता करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सहायक नगर आयुक्त का तबादला करने पर दलित संगठनों ने नगर निगम से सीओ सिटी कार्यालय तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपकर भाजपा पार्षदों की तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग की. गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी.
पूर्व सांसद भगवान दास राठौर, भंवर सिंह ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद शुभम मेंदौला और सचिन अग्रवाल ने नगर निगम के एसएनए और वरिष्ठ लिपिक से अभद्र व्यवहार किया. जब अधिकारी ने अपनी सम्मान को ठेस पहुंचने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, तो शहरी विकास मंत्री ने सहायक नगर आयुक्त का तबादला कर दिया.