उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः बाबा रामदेव के खिलाफ दलित समाज उग्र, आंबेडकर पर दिए बयान से हैं नाराज - योग गुरु बाबा रामदेव के विवादित बयान पर हंगामा,

योग गुरू बाबा रामदेव के विवादित बयान से दलित समाज में आक्रोश है. हरिद्वार में दलित समाज के लोगों ने रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन

By

Published : Nov 24, 2019, 3:08 PM IST

हरिद्वारः योग गुरू बाबा रामदेव के भीमराव आंबेडकर पर दिए एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. दलित समाज के लोग बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रामदेव से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. हरिद्वार में भी दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं रामदेव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुतला भी जलाया.

बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन.

यह भी पढ़ेंःदुल्हन पहुंची ससुराल और दूल्हा घर वालों के साथ पहुंचा कोतवाली, जानिए क्या है मामला

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बाबा रामदेव ने दलित का अपमान किया है और रामदेव को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए. कुछ ही दिनों पहले आक्रोशित लोगों ने बाबा रामदेव के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. आपको बता दें कि योग गुरू बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के समर्थकों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें वैचारिक आतंकवादी बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details